Study Centre: S-708
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उ०प्र० राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज द्वारा प्रवेश सम्बन्धी समस्या से जूझ रहे छात्र-छात्राओं एवं रोजगारपरक शिक्षा को दृष्टिगत करते हुए महाविद्यालय को अपना स्टडी सेन्टर (अध्ययन केन्द्र) बनाया गया है| इस केन्द्र पर निम्नलिखित पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।
1. बी. ए.
2. वाणिज्य (बी. कॉम.)
3. विज्ञान (बी.एस-सी.)
4. एकल विषय में बी. ए. (सभी विषय)
5. एकल विषय में बी.एस-सी. (जन्तु, वनस्पति, भौतिक, रसायन, गणित )
6. एम. ए.
7. एम. कॉम.
8. एम.एस-सी.
9. स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री व डिप्लोमा
10. बी.बी.ए., बी.सी.ए.
11. ग्रामीण पत्रकारिता, योग, ज्योतिष विज्ञान, डिप्लोमा इन ई-बिजनेस व अन्य तरह के हाईस्कूल, इण्टर व स्नातक स्तर के डिप्लोमा व प्रमाण पत्र वाले पाठ्यक्रम भी उपलब्ध हैं।
प्रत्येक कार्य दिवस प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक प्रवेश हेतु प्रो० गौरव कुमार - समन्वयक से जानकारी की जा सकती है।